हुसैनियत दर्दे दिल का इलाज है! हुसैनियत हिम्मत – औ – हौसला है उन अफ़राद के लिए जिनसे उनके ह्कुक़ छीन लिए गए हैं! हुसैनियत जुर्रत – औ – शुजाअत है उन लोगों से मुक़ाबले के लिए जो माल – औ – ज़र और ज़ुल्म – औ – जौर के ज़रिये कमज़ोर और ज़ईफ़ के पसपाई की तरफ़ ढकेल रहे हैं! हुसैनियत एक मिशन है जो आलम मैं फैली हुई बेशुमार ज़हनी, फ़िक्री, शऊरी, इक़तेसदी और मआशरति बेशुमार उलझी हुई बिमारियों के लिए हेफ़ाज़त और मसूनियत की दीवार है जिसे कोई तोड़ नही सकता ग़रज़ की इस्लाम की २३ साला रिसालत का ख़ुलासा किताबे कर्बला है!
अल्मुन्तज़र हिंदी – मुहर्रम १४२९ह
You must be logged in to post a comment.
Recent Comments